Main Diggi Malpura Road, Near Moond Petrol Pump, Renwal Manji, Phagi, Jaipur, 303904
Phone: +91-7274999333, +91-9929375958, +91-9828260104

This college was established in July 2019 to accelerate the growth of women education in Rajasthan and bring a change in the over all social pattern through the promotion of girls/ women education.

When the college got its affiliation it had been working selflessly for the cause of women education. The college offers in the faculty in the Arts at the Under-graduation level.

The college aims at developing to total personality of the student to make a better citizen of tomorrow. By imbibing in the qualities of leadership, reverence of Indian culture, regards for elders respect for the noble ideals and norms of society. To strive for excellence in the field of woman education by creating, developing instilling right values ethics , discipline and life skills in the future managers , leaders, academicians and techo-crafts in shaping a new India.

Courses Offered

  • B.A.

Compulsory Subjects

  • General English
  • General Hindi
  • Elementary Computer
  • Environmental Studies

Optional Subjects

  • Hindi literature
  • English Literature
  • Sanskrit Literature
  • Home Science
  • Political Science
  • History
  • Public Administration
  • Geography

President's Message

Ramji Lal Chaudhary

एम विंग्स गर्ल्स कॉलेज का मूल उद्देश्य चरित्रवान, उर्जावान, परिश्रमी, संघर्षशील व्यक्तित्व वाली छात्रा तैयार करना जो प्रतिस्पर्धात्मक जीवन की प्रतियोगिता में निरन्तर सफलता प्राप्त करे। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली प्रत्येक छात्रा का एक सपना होता है एक लक्ष्य होता है, एक उद्देश्य होता है जिसे क्रियान्वित करने हेतु छात्रा महाविद्यालय में प्रवेश लेती है।

इस महाविद्यालय की स्थापना से इस ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अभिभावकों ने राहत की साँस ली है। वे अपनी पुत्रियों की उच्च शिक्षा की कठिनाइयों से मुक्त हुए हैं । ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली छात्राओं की आवागमन व अध्ययन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुभारम्भ किया गया है। यह महाविद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है।

हमारे महाविद्यालय का उद्देश्य केवल छात्राओं को शिक्षा प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि हमारी छात्राओं अनुशासन एवं अन्य गुणों को विकसित करना भी है। हमारा लक्ष्य सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक दोनों पहलुओं से छात्राओं को एक अच्छा और सफल इंसान बनाना है। ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने के लिए महाविद्यालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने हेतु नियमित कक्षाओं के साथ अतिरिक्त प्रतियोगी कक्षाओं का आयोजन किया जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं प्राध्यापिकाएँ योग्य एवं अनुभवी होने के साथ-साथ अपने उतरदायित्वों के प्रति समर्पित है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह संस्था निरन्तर प्रयत्नशील रहेगी। मैं आपको आश्वासन देता हूँ कि महाविद्यालय छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव उपलब्ध रहेगा और जीवन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में महाविद्यालय छात्राओं का सतत् मार्गदर्शन करेगा।

महाविद्यालय प्रशासन छात्राओं के बौद्धिक एवं नैतिक विकास में रूचि रखते हुए सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए उन्हें प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने को कठिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि हम महिला शिक्षा जगत में अपना एक विशिष्ट स्थान बनाये, इसके लिए महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति सतत् प्रयासरत है। इसके अतिरिक्त खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी शिक्षणेतर गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं के समग्र विकास में भी हम योगदान देते रहेंगें।

महाविद्यालय में प्रवेश लेनी वाली छात्राओं से हमारी इतनी अपेक्षा है कि वे संस्था के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए निष्ठापूर्वक अध्ययन करें तथा संस्था की शिक्षणेतर गतिविधियों में समय -समय पर सक्रिय भाग लें । सत्रारम्भ पर आप सभी का हार्दिक स्वागत और आपके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।

Secretary's Message

Ambalal Chaudhary

”शिक्षा का ध्येय है पूर्ण योग” आत्मिक पूर्णता पूर्ण शिक्षा द्वारा ही सम्भव है। शिक्षा वह है जो मानव जीवन को पूर्णता प्रदान करने और उसकी अर्न्ततिहित शक्तियों का स्वाभाविक विकास करने में योग दे। शिक्षा जीवन के सहज संचरण एवं जीविकोपार्जन के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा का बहुमुखी विकास करे, यही इस महाविद्यालय का मुख्य लक्ष्य एवं उद्देश्य है। छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु महाविद्यालय प्रशासन निरन्तर प्रयासरत रहेगा।

Principal's Message

Dr. Rekha seiwal

Welcome to M. wings girls’ college. It’s a divine dream of are honorable President of Ramji Lal ji choudhary who always wished to incalcualte the value of modern youth along with education. This college is recognized by the university. The state government provided NOC to it. Students are taught by the lecturers, who are capable , experienced and qualified according to norms of the UGC.

The students are benefited by lectures, Workshops, seminar, Internal assessment and career guidance. Selection of the books of various competitive exams and also for participating in various activities. This is the example of the cordial relation between students and their teachers.

Hence students are encouraged continuously to strive for excellence in every field to be clear and firm on principles and encourage in action to be unselfish in service of their fellow human beings and to become agents of social changing in the country. We always strive to provide opportunity to our youth of come up their with their creativeness. We are proud to our team who strive’s for the best.

ALL THE BEST FOR M. WINGS GIRLS’.